CG News: मां बम्लेश्वरी मंदिर के सामने तैयार हो रहा ‘श्रीयंत्र’,43 करोड़ रुपए हो रहे खर्च, जानें क्या होगा खास

रायपुर/राजनांदगांव। CG News: केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत देश में 41 धार्मिक स्थल विकसित किए जा रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ में भी मां बम्लेश्वरी मंदिर के सामने साढ़े नाै एकड़ में डेवलपमेंट ऑफ पिलग्रिम्स फेसिलिटेशन सेंटर (श्रीयंत्र) का निर्माण किया जा रहा है।

CG News: 9 साल पहले शुरू हुई थी योजना

केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद पर्यटन मंत्रालय ने 2014-15 में प्रसाद योजना शुरू की। इस योजना के तहत पहले 12 स्थलों का चयन किया गया। बाद में कुछ स्थल अाैर जुड़ते गए। बड़े प्रयासों के बाद अक्टूबर 2020 में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ को भी इस योजना में जोड़ दिया गया।

CG News: 43 करोड़ रुपए हो रहे खर्च

श्रीयंत्र निर्माण में केंद्र सरकार 43.33 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इसमें मां बम्लेश्वरी मंदिर में विकास कार्य, प्रज्ञागिरी में मेडिटेशन सेंटर व श्रीयंत्र भवन का निर्माण किया जा रहा है। डोंगरगढ़, प्रज्ञागिरी और चंद्रगिरी पहाड़ी पर चढ़कर नीचे देखने पर श्रीयंत्र की तरह दिखाई देगा।

CG News: श्रीयंत्र बिल्डिंग के अंडरग्राउंड में ऑडिटोरियम, ग्राउंड फ्लोर में भोजनालय, प्रशासनिक भवन, किचन, फर्स्ट फ्लोर में सत्संग हॉल, क्लॉक रूम, सेकंड फ्लोर में मेडिटेशन हॉल, रेस्टिंग रूम, टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है। मेडिटेशन सेंटर के ऊपर करीब 25 फीट का स्तंभ बनाया जाएगा।

READ MORE-CG News: शहर में घुस आया जंगली हाथी, दहशत में नगरवासी, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *