CG News: TI suspended, Congress leader accused of rape, inspector ji did not write the complaint
कोमाखान/महासमुंद। CG News: छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले कोमाखान में पीड़ित की शिकायत पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज नही करने वाले टीआई को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। कोमाखान में एक युवती के साथ कांग्रेस नेता उत्तम राणा ने दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता थाने पहुंची तो टीआई ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़िता इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी ने कार्रवाई कर टीआई शैलेन्द्र नाग को सस्पेंड कर दिया और आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot-2024-07-11-190638.png)
CG News: पीड़िता ने बताया कि, कोमाखान थाना शिकायत करने गई थी। उसने कांग्रेस नेता उत्तम राणा के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, लेकिन कोमाखान थाना में पदस्थ टीआई शैलेन्द्र नाग ने उसे काफी देर तक बैठकर रख और उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़िता दुखी होकर वह से चली गई। फिर पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी आशुतोष सिंह से की। कोमाखान थाने के टीआई के खिलाफ शिकायत करते हुए उसकी एफआरआई दर्ज करने की मांग की।
CG News: जांच के बाद टीआई हुआ सस्पेंड
CG News: एसपी आशुतोष सिंह ने कोमाखान थाना पदस्थ टीआई शैलेन्द्र नाग के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। जिसमें टीआई शैलेन्द्र नाग ने एफआरआई नहीं करने की जानकारी सही साबित हुई। इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए टीआई शैलेन्द्र नाग को सस्पेंड कर दिया और आरोपी नेता उत्तम राणा को गिरफ्तार कर लिया गया।