CG News: नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के युवा पहली बार पहुंचे रायपुर, डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा के साथ किया लंच

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के बच्‍चे पहली बार रायपुर आए हैं। यहां 34 बच्‍चों ने प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान में डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात की। इतना ही नहीं गृहमंत्री एवं प्रदेश के डिप्‍टी सीएम शर्मा ने इन बच्‍चों के साथ भोजन भी किया।

CG News: बता दें कि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सली कमांडर हिडमा के गांव पूवर्ती समेत नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकलगुड़ा सहित अन्य गांवों के आदिवासियों के रायपुर भ्रमण का कार्यक्रम तय किया है इस सिलसिले में ये युवा रायपुर पहुंचे हैं।

CG News: देश में हो रहे विकास की झलक दिखाने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को रायपुर भ्रमण कराया जाएगा। युवाओं को माल, एग्रीकल्चर कालेज, आंबेडकर अस्पताल आदि स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इन्हें स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

CG News: बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान तेजी से चल रहा है। टेकलगुड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद जवान चार किमी और आगे बढ़कर मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में कब्जा कर लिया। वहां नया कैंप खोला गया, जिसका नाम टैक्टिकल हैड क्वार्टर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *