CG Politics: 24 जून को बृजमोहन लेंगे सांसद पद की शपथ, 19 को छोड़ेंगे विधायकी

रायपुर। CG Politics: लोकसभा चुनाव में रायपुर से सांसद का चुनाव जीतने वाले प्रदेश के मंत्री और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल 19 जून को विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। 24 जून को लोकसभा का सत्र प्रारंभ हो रहा है, इसमें वे भी सांसद पद की शपथ लेंगे। इसके पहले वे विधायक का पद छोड़ देंगे।

CG Politics: Brijmohan will take oath as MP on June 24, will leave the MLA post on 19th

CG Politics: हालांकि प्रदेश के मंत्री के पद को लेकर बृजमोहन कह चुके हैं कि वे छह माह तक इस पद पर बने रह सकते हैं, लेकिन इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सहमति जरूरी होगी। भाजपा ने लोकसभा के चुनाव में इस बार रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा का चुनाव लड़वाया। इस चुनाव में उनको रिकॉर्ड मतों से जीत मिली।

CG Politics: इसलिए जरूरी

जानकारों का कहना है, सांसद के चुनाव के बाद 6 जून को अधिसूचना जारी हुई थी। ऐसे में 6 जून के बाद से 14 दिनों का समय मिलाकर 20 जून तक का समय होता है। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल ने 19 जून को विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। संभावना है कि समय सीमा समाप्त होने के एक दिन पहले वे विधायकी छोड़ देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *