CG Politics: नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बारी..सब्बो बहा गए संगवारी…दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा वोट से हारे अरुण वोरा, पाटन में जैसे-तैसे बची इज्जत

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम से कांग्रेस सबसे ज्यादा चौंकाने वाली हार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिला दुर्ग रही। यहां से बघेल को छोड़कर बाकी उम्मीदवार बड़े मार्जिन से चुनाव हार गए। दुर्ग जिले से ही सबसे अधिकारी मंत्री बनाए गए थे।

CG Politics: बता दें कि जिले की 6 सीटों में से 4 पर भाजपा प्रत्याशी एक बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में सफल हुए हैं। यहां हारने वालों में कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा के पुत्र अरूण वोरा, भिलाई-3 चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे और भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को जहां भाजपा के प्रत्याशियों ने काफी मतों के अंतर से हराया।

CG Politics: पाटन और भिलाई शहर की बचा पाए सीएम भूपेश बघेल

CG Politics:दुर्ग जिले में केवल पाटन और भिलाई शहर को छोड़कर कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। पाटन भूपेश बघेल कड़े मुकाबले में बीजेपी के विजय बघेल से केवल 19 हजार 543 मतों की बढ़त बना पाए। वहीं भिलाई शहर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव से 1264 मतों के मामूली अंतर अपनी जीत बचा पाए।

CG Politics: दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को भाजपा के ललित चंद्राकर ने 16 हजार 607 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता एवं मौजूदा विधायक अरूण वोरा भाजपा के नये चेहरे गजेंद्र यादव से 48 हजार 275 मतों के बड़े अंतर से चुनाव हार गए हैं। अरूण की पूरे दुर्ग जिले में सबसे बड़ी हार है।

CG Politics: अहिवारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा महापौर निर्मल कोसरे को भाजपा के 75 वर्षीय डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने लगभग साढ़े 25 हजार वोटों से हराया है। वहीं वैशाली नगर सीट पर कांग्रेस के भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा पार्षद रिकेश सेन से 39 हजार 756 मतों के अंतर से चुनाव हार गए हैं। रिकेश सेन जिले में सर्वाधिक मतों से विजयी उम्मीदवारों में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *