भिलाई। CG Shubham murder case: छत्तीसगढ़ के भिलाई सिटी के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शुभम हत्याकांड के मुख्य आरोपी सेवकराम निषाद की जेल के अंदर मौत मेडिकल रिपोर्ट जारी कर दी गई है। बता दें कि जेल में दाखिल करने के पूर्व नियमानुसार हेल्थ चेकअप किया गया था, तब उसे कोई बीमारी नहीं थी।
CG Shubham murder case: केंद्रीय जेल, दुर्ग के अधीक्षक अभिषेक राय ने बताया कि मृतक मार्च 2023 से हत्या के प्रकरण में बंद था। मामला अभी अंडर ट्रायल है। उसे टीवी की बीमारी थी। कान सड़ गया था। जेल के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इस बीच 21 फरवरी उसकी मौत हो गई।
CG Shubham murder case: गैंगस्टर तपन सरकार के इशारे पर हुई थी शुभम राजपूत की हत्या
CG Shubham murder case: खुर्सीपार थाना अंतर्गत 8 मार्च 2023 को शुभम राजपूत की हत्या हुई थी। मुख्य आरोपी मृतक सेवकराम निषाद ने पुलिस को बयान दिया था कि उसने गैंगस्टर तपन सरकार के इशारे पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में तपन सरकार भी वर्तमान में जेल में बंद है।