CG Vidhansabha Monsoon Session: 109 बिंदुओं के आरोप पत्र के साथ भूपेश सरकार के खिलाफ कल अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी बीजेपी, मचेगा हंगामा

रायपुर। CG Vidhansabha Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरु हुआ। पहले दिन दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धाजंलि देने के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अब 19 जुलाई को 11 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी।

CG Vidhansabha Monsoon Session: कल सदन में आमने-सामने होंगे सत्ता और विपक्ष

19 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र में भारतीय जनता पार्टी अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। इसे लेकर मंगलवार को बीजेपी विधायकों की बैठक भी हुई। विधायक दल की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर रणनीति तैयार की गई है। कौन विधायक किस मुद्दे पर बोलेगा तय किया गया है। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के लिए 109 बिंदु तय किए हैं, यह आरोप पत्र विधानसभा में सरकार के खिलाफ पेश किया जाएगा।

CG Vidhansabha Monsoon Session: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन मुद्दों में रेत घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी की भर्ती में हुई गड़बड़ी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गोबर खरीदी में गड़बड़ी जैसे मामले शामिल किए गए हैं।

CG Vidhansabha Monsoon Session: पहले दिन हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

मानूसत्र के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अजय चंद्राकर, मोहन मरकाम, बृजमोहन अग्रवाल, डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी।

READ MORE-Mission 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे रायगढ़, आम सभा के लिए बीजेपी ने शुरु की तैयारी

READ MORE-Mission 2023: बंद कमरे में हुई घोषणा पत्र समिति की बैठक, किसानों से पूछेंगे- बताइए इस बार क्या चाहिए, भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेगी बीजेपी


READ MORE-Mission 2023: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के इनकार के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर बनेंगे कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष, ऐलान जल्द

READ MORE-Dr. Charandas Mahant : विधानसभा सत्र के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं डॉ. चरणदास महंत, जानें क्या है कांग्रेस का प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *