रायपुर। CG Vidhansabha Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरु हुआ। पहले दिन दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धाजंलि देने के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अब 19 जुलाई को 11 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
CG Vidhansabha Monsoon Session: कल सदन में आमने-सामने होंगे सत्ता और विपक्ष
19 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र में भारतीय जनता पार्टी अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। इसे लेकर मंगलवार को बीजेपी विधायकों की बैठक भी हुई। विधायक दल की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर रणनीति तैयार की गई है। कौन विधायक किस मुद्दे पर बोलेगा तय किया गया है। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के लिए 109 बिंदु तय किए हैं, यह आरोप पत्र विधानसभा में सरकार के खिलाफ पेश किया जाएगा।

CG Vidhansabha Monsoon Session: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन मुद्दों में रेत घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी की भर्ती में हुई गड़बड़ी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गोबर खरीदी में गड़बड़ी जैसे मामले शामिल किए गए हैं।
CG Vidhansabha Monsoon Session: पहले दिन हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
मानूसत्र के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अजय चंद्राकर, मोहन मरकाम, बृजमोहन अग्रवाल, डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी।