Champai Soren joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम हिमंता की मौजूदगी में दिलाई सदस्यता

रांची। Champai Soren joins BJP: झारखंड की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर सामने आया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। रांची के शाखा मैदान में आयोजित अभिनंदन व मिलन कार्यक्रम में चंपाई सोरेन का भाजपा में स्वागत किया गया।

Champai Soren joins BJP: इस अवसर पर मंच पर भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत झारखंड भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस मौके पर चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भी उपस्थित थे।

Champai Soren joins BJP: बता दें कि चंपाई सोरेन का झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग होना झारखंड की राजनीति में एक अहम घटना मानी जा रही है। जेएमएम द्वारा हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले के बाद, चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था।

Champai Soren joins BJP: हेमंत सोरेन को जेल से जमानत मिलने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में बहाल किया गया, जिससे चंपाई सोरेन की नाराजगी बढ़ी। इस असंतोष के चलते उन्होंने जेएमएम से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *