Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने शुरु की तैयारी, प्रदेश में 1.96 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड, 2 अगस्त को पहली और 4 अक्टूबर को आएगी अंतिम मतदाता सूची

रायपुर। Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग जोर-शोर से तैयारी शुरु कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में मतदाता सूची तैयार की जा रही है, निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश में अब तक 1.96 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: आयोग की तरफ से पहली मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा, जबकि 4 अक्टूबर को अंतिम सूची आएगी। इसके अलावा स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, EVM वेयरहाउस समेत मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के साथ ही मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: इसके अलावा मतदाता पुनरीक्षण का काम जारी है। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 2 अगस्त को फॉर्म 5 में मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन करने के साथ ही साथ 1 अक्टूबर तक दावा आपत्ति ली जाएगी।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: इसी दिन पूरे प्रदेश में विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन भी किया जाएगा, इसके अलावा जिला और विधानसभा स्तर पर भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर आम लोगों को मतदाता सूची सही बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह मतदाता सूची राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में भी पोस्ट की जाएगी।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: मतदाता सूची की एक फोटोयुक्त हार्ड और बिना फोटो की एक सॉफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी जिला स्तर पर बैठक कर दी जाएगी। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन के दिन से 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूपों में बूथ लेवल अधिकारी दावा-आपत्ति लेंगे।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: नए वोटर्स भी जोड़े जाएंगे

12-13 अगस्त और 19-20 अगस्त को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का भी आयोजन होगा। इस दौरान 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: इसके अलावा मृत, डुप्लीकेट या स्थाई रूप से मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के जरिए आवेदन लिए जाएंगे। पहले से रजिस्टर्ड मतदाता के विवरण में किसी भी तरह के सुधार या फिर ट्रांसफर के लिए फॉर्म-8 भरा जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप और वोटर सर्विस पोर्टल भी मुहैया कराई गई है।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: 22 सितम्बर तक सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण कर 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फॉर्म-16 में किया जाएगा। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची फिर से वेबसाइट में होस्ट करने के साथ इसकी एक हार्ड और एक सॉफ्ट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला स्तर पर प्रदान की जाएगी।

READ MORE-PM Kisan 14th Installment Confirm Date 27 July: पीएम किसान की 14वीं किस्त की कंफर्म डेट, 27 जुलाई को किसानों के खाते में मोदी ट्रांसफर करेंगे 2 हजार रुपए

READ MORE-Mission 2023: 7 अगस्त को रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा, BJP ने शुरू की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *