रायपुर। Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन 21 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी साथ ही कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। आज 32 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर विधायकों के सवालों का भारसाधक मंत्री जवाब देंगे।

Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: वहीं प्रश्नकाल के दौरान रेडी-टू-ईट फूड, आदिवासियों के रीति-रिवाजों के संरक्षण, गौठान और शिक्षा के अधिकार के तहत एडमिशन का मामला उठेगा। प्रश्नकाल के बाद विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा देर रात तक चलने के संकेत हैं। इस विधानसभा के कार्यकाल में दूसरी बार यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसके अलावा कैग की रिपोर्ट भी पेश होगी जिसे लेकर हंगामे के आसार हैं।