chhattisgarh chief minister bhupesh baghel on resolution passed by gujarat assembly against BBC

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

गुजरात विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि वह डाक्यूमेंट्री के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की छवि और लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए बीबीसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। गुजरात विधानसभा के इस प्रस्ताव पर सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यदि डॉक्यूमेंट्री गलत है तो उसे चुनौती दी जानी चाहिए। प्रस्ताव पारित करने से क्या होगा। सीएम बघेल ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि डॉक्यूमेंट्री गलत है तो इसे चुनौती दी जानी चाहिए। कार्रवाई करने के बाकी तरीके भी मौजूद हैं लेकिन आपने (भाजपा) छापे मारे और उन्हें डराया जो सही नहीं है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा- यदि यह डॉक्यूमेंट्री गलत है तो कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। इस तरह के प्रस्ताव पारित करने से क्या होगा। लेकिन, यदि यह डॉक्यूमेंट्री गलत नहीं है तो इसे स्वीकार करना चाहिए। मालूम हो कि फरवरी महीने में आयकर अधिकारियों ने बीबीसी के नई दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों की तलाशी ली थी। केंद्र सरकार ने जनवरी में विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ के लिंक साझा करने वाले यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे।

गौरतलब है कि सीएम बघेल ने BJP सरकार पर यह हमला प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ बैठक के ठीक एक दिन बाद बोला है। सीएम ने बताया कि 10 मार्च को पीएम मोदी के साथ मुलाकात में जनगणना, आरक्षण, जीएसटी, कोयला और मेट्रो समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। बघेल ने कहा- नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर जल्द जनगणना कराने, जीएसटी क्षतिपूर्ति, कोल रॉयल्टी सहित विभिन्न लंबित मांगों पर सार्थक चर्चा की। इस दौरान मैंने प्रधानमंत्री जी को राजकीय पशु वनभैंसे का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। 

मालूम हो कि गुजरात विधानसभा ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया था। इसमें केंद्र सरकार से गुजारिश की गई है कि वह डॉक्यूमेंट्री बनाकर प्रधानमंत्री मोदी की छवि और लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए बीबीसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। BJP विधायक विपुल पटेल ने सदन में कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ में 2002 दंगों की घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसमें विश्व स्तर पर भारत की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। यदि कोई जानबूझ कर ऐसा करता है तो इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *