CM Bhupesh Baghel: अंबिकापुर में लैंड नहीं कर पाया सीएम भूपे​श बघेल का हेलिकाप्टर, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और मंत्री शिव ​डहरिया के साथ हेलीपेड से लौटे

रायपुर/अंबिकापुर। Bhupesh Baghel Ambikapur tour cancelled: भूपेश बघेल का अंबिकापुर दौरा खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया है। सीएम भूपे​श बघेल का हेलिकाप्टर अंबिकापुर में लैंड नहीं कर पाया।करीब साढ़े चार साल बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाना था। अब वे वर्चुअली जुड़कर ​​​​​​अंबिकापुर में करोड़ों के विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

CM Bhupesh Baghel: अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण करेंगे। जिसकी कुल लागत 374.08 करोड़ रुपए है। इस मेडिकल कॉलेज की खासियत है कि यहां मेडिकल स्टूडेंट्स के कौशल और दक्षता विकास के लिए स्किल्स लैब और बहरेपन के परीक्षण और इलाज की विशेष सुविधा मौजूद है।

CM Bhupesh Baghel: कार्यकर्ताओं से होनी थी सीधी बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर के बूथ चलो अभियान का प्रभारी भी बनाया गया है। बतौर प्रभारी वे दोपहर बाद राजमोहिनी देवी भवन में अंबिकापुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करने वाले थे।

CM Bhupesh Baghel: टीएस सिंहदेव के क्षेत्र में भूपेश बघेल के इस दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे थे। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अंबिकापुर के बूथ चलो अभियान का प्रभारी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में जब भी जय और वीरू की तस्वीर एक साथ सामने आती है, तब राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ जाती है।

CM Bhupesh Baghel: बता दें कि प्रदेश में जय टीएस सिंहदेव और वीरू सीएम भूपेश बघेल को कहा जाता है लेकिन सियासी गलियारों में दोनों के बीच मतभेद किसी से छिपा नहीं है। अब टीएस सिंहदेव को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया गया है, ऐसे में लोगों के बीच मिलकर चुनाव लड़ने का संदेश देना जरूरी हो गया था।

CM Bhupesh Baghel: इससे पहले भी दोनों एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए। लेकिन, डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव के ही क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा कराकर कांग्रेस ये संदेश देना चाहती है कि चुनाव से पहले पूरी पार्टी एक साथ है।

READ MORE-Swami Atmanand English School: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल पर हाईकोर्ट का फैसला, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद नहीं होंगे पर हिंदी माध्यम के छात्रों को उसी में देना होगा एडमिशन

READ MORE-CG News: पापुनि के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के ठिकानों से नकदी ज्वैलरी और दस्तावेज जब्त, एक साथ कई जगह एसीबी की रेड

READ MORE-CG News: जिस बकरे की चढ़ाई बलि उसी ने मरने के बाद ले ली जान, जानें क्या है खोपा धाम का सच

READ MORE-Mission 2023: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक, अगले महीने से 5 सौ रुपए में गैस सिलेंडर देगी छत्तीसगढ़ सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *