CM Vishnudev Sai: लैलूंगा में उरांव समाज के करमा महोत्सव में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, मांदर बजाते हुए किया पारंपरिक नृत्य

रायगढ़/लैलूंगा। CM Vishnudev Sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार शाम लैलूंगा में उरांव समाज के करमा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सीएम साय खुद मांदर बजाते हुए थिरकते नजर आए. इस दौरान सीएम साय के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी उनका बखूबी साथ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

CM Vishnudev Sai: उरांव समाज के करमा महोत्सव कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सीएम साय ने कहा कि यह उत्सव ग्रामीण और वनांचल क्षेत्र में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। क्षेत्र में कई प्रकार के करमा का आयोजन होता है। हमें हमारे पुरखों द्वारा दिखाए गए राह पर चलना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें अपनी संस्कृति को साथ लेकर चलना है, जिससे आने वाली पीढ़ी हमारे सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित हो सके।

CM Vishnudev Sai: मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर लैलूंगा में सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 49 लाख, लैलूंगा में स्टेडियम जीर्णोद्धार के लिए 40 लाख, बास्केटबाल कोर्ट निर्माण के लिए 20 लाख रूपये देने की घोषणा की, इसके साथ ही खम्हार पाकुट बांध से लैलूंगा में जलापूर्ति प्रोजेक्ट के निर्माण काम को शुरू कराए जाने का भी ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *