![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Chhani-Sahu-Congress-MLA-from-Khujji-Chhattisgarh-leaves-for-Raipur-by-Scooty.jpg)
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू रविवार को एक बार फिर बिना सुरक्षा के ही स्कूटी से रायपुर की ओर निकल पड़ी हैं। वो वहां बजट सत्र में शामिल होंगी। स्कूटी से जाने के सवाल पर विधायक छन्नी साहू ने कहा कि सरकार से कोई नाराजगी नहीं है। बाकी जनता सब जानती है। कहा कि वह अपनी बात विधानसभा में रखेंगी।