Crime News: जंगल में सजा था एक करोड़ का फड़, पुलिस की रेड में जुआ खेलते 84 गिरफ्तार, इतने रुपए मिले कि सुबह से गिनते-गिनते हो गई शाम

नैनपुर। Crime News: छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर में पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेलते 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगो में अनेक धनाढ्य और प्रतिष्ठित लोगों के अलावा अनेक व्यापारी भी शामिल हैं।

Crime News: बताया जा रहा है कि जंगल में चलने वाले इस खेल में नैनपुर नगर के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी आकर दांव लगाने वाले पहुंचे थे। छापे में पुलिस ने कई चौपहिया-दोपहिया वाहन जब्‍त किए हैं।

Crime News: मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि नैनपुर नगर के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी आकर इस जुआ फड़ में दांव लगाएं जा रहे हैं। सूचना पर विशेष पुलिस टीम का गठन, चारों ओर से घेराबंदी की गई।

Crime News: जिसके बाद नैनपुर नगर से बाहर की ओर जाने वाली प्रत्येक रास्ते पर नजर रखी गई। पूरी तरह से घेराबंदी करने के बाद जुआ फड़ में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान 84 लोग जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। बड़ी मात्रा में नकद राशि बरामद किया गया। लगभग 10 चौपहिया वाहन भी जब्‍त किए गए जिनमें से 2-3 एसयूवी मॉडल के वाहन भी शामिल हैं।

Crime News: पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि अभी नकदी की गिनती की जा रही है। नकद राशि और जब्त किए गए वाहनों की कीमत को मिलाकर इस तरह कुल राशि एक करोड़ के ऊपर जा सकती है। पुलिस अधीक्षक सकलेचा ने बताया कि कार्रवाई अभी भी जारी है।

READ MORE-Crime News: बेटी ने की थी लवमैरिज, दामाद के काले रंगे से नाराज थी मां, जिन्दा जला डाला

READ MORE-woman’s undergarments stolen: छत पर सूखने के लिए रखा महिला का अंडरगारमेंट्स हो जाता था गायब, जब किया स्टिंग तो हो गया बवाल, 20 गिरफ्तार

READ MORE-bride cheated groom in honeymoon : हनीमून पर आई दुल्हन थिएटर से फरार, इंटरवल में दूल्हे को धोखा दे गई नई नवेली दुल्हन

READ MORE-Crime News: थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 11 लाख में तय हुआ था सौदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *