मुंबई। Crime News: एसीबी ने थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शिकायत मिलने पर इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। मामला मुंबई के मुलुंड थाना क्षेत्र का है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Crime-News-Police-inspector-and-constable-posted-in-police-station-arrested-for-taking-bribe-of-2-lakhs-deal-was-fixed-for-11-lakhs.jpg)
Crime News: एसीबी अधिकारी ने कहा, इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने एक व्यक्ति से 25 लाख रुपए की मांग की थी, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसे अपने खिलाफ दर्ज मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
Crime News: इस धमकी के बाद में दोनों पुलिसकर्मी 11 लाख रुपए में मामले को दबाने के लिए सहमत हुए। पुलिसकर्मियों की मांग से तंग आकर शिकायतकर्ता ने पिछले सप्ताह एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी और एसीबी ने जाल बिछाकर दोनों पुलिसकर्मियों को घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।