Crime News: सेक्स के लिए राजी नहीं हुई बीवी, गुस्से में आकर पति ने कर दिया ये कांड

झांसी । Crime News: झांसी प्रेमनगर एक पति ने सेक्स के लिए राजी नहीं होने पर गुस्से में आकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी । मामला बिजौली इलाके का है, जहां पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या करके दिल्ली भाग निकले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Crime News: मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह बताया कि गत 24 जून को बिजौली निवासी संजीव रायकवार ने पत्नी रेखा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह यहां से भाग निकला था। पुलिस उसकी तब से तलाश में जुटी थी। वारदात के बाद वह सीधे दिल्ली भाग निकला। अपने साथ मोबाइल फोन भी लेकर नहीं गया था। इस वजह से पुलिस उसकी लोकेशन नहीं तलाश पा रही थी।

Crime News: रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद चौकी इंचार्ज अश्वनी दीक्षित की अगुवाई में गठित पुलिस टीम को उसे पकड़ने में कामयाबी मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी रेखा के एक युवक से प्रेम संबंध हो गए थे। मोबाइल पर बात करते समय उसे पकड़ा भी था। इसके बाद उसने उसका मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। वारदात के दिन उसने घर में मुर्गा बनाया।

READ MORE-woman’s undergarments stolen: छत पर सूखने के लिए रखा महिला का अंडरगारमेंट्स हो जाता था गायब, जब किया स्टिंग तो हो गया बवाल, 20 गिरफ्तार

Crime News: खाना खाने के बाद वह पत्नी के साथ सोना चाहता था लेकिन, पत्नी राजी नहीं हुई। इस बात पर गुस्से में आकर उसने चाकू से गोद डाला। वहीं, परिजनों का कहना है कि संजीव के भी दूसरी महिला से संबंध थे। इसका रेखा विरोध करती थी। इस बात पर दोनों में बहस होती थी।

READ MORE-राधिका आप्टे ने खोला बॉलीवुड का ये गंदा राज, इसलिए उसे फिल्म में नहीं मिलता था रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *