Death during sex: इलाज कराने पहुंचे मरीज से नर्स ने चलाया इश्क का चक्कर, बार- बार सेक्स के दौरान मौत

लंदन। Death during sex: ब्रिटेन के एक अस्पताल में नर्स और मरीज के बीच अवैध संबंध का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नर्स उसे अपने हुस्न के जाल फंसाकर बार-बार यौन संबंध बनाती थी। मरीज की संभोग के दौरान मौत हो गई। नर्स की पहचान 42 वर्षीय पेनेलोप विलियम्स के तौर पर हुई है। अस्पताल में मरीज से सेक्स संबंधन के आरोप में ऐक्शन लेते हुए हॉस्पिटल के अधिकारियों ने नर्स को नौकरी से निकाल दिया है।

Death during sex: नर्स ने यह स्वीकार किया कि मरीज के साथ एक साल से अधिक समय से वह रिलेशनशिप में थी। मरीज के अपने अंतिम क्षणों के दौरान उसे नर्स के साथ अस्पताल की पार्किंग में एक कार के पीछे पाया गया। देर रात की यह मुलाकात घातक साबित हुई। नर्स पर आरोप है कि मरीज के साथ संभोग के दौरान उसके गिरने पर उसने एम्बुलेंस नहीं बुलाई।

Death during sex: पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, सेक्स की उत्तेजना में कार्डियक अरेस्ट के कारण उसकी मौत

Death during sex: मरीज का वेल्स के अस्पताल में डायलिसिस ट्रीटमेंट चल रहा था और कार्डियक अरेस्ट के कारण उसकी मौत हुई। रिपोर्ट के अनुसार, रोगी की मृत्यु हृदय गति रुकने और क्रोनिक किडनी रोग के चलते हुई। इस मामले में विस्तार से जांच और नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल (NMC) पैनल के समक्ष ट्रायल की मांग की गई।

Death during sex: रिपोर्ट में बताया गया कि विलियम्स के साथ काम करने वालों को मरीज के साथ उसके संबंध के बारे में पता था। इनमें से कुछ लोगों ने उसे गंभीर नतीजे की चेतावनी भी दी थी। लेकिन, वह इस तरह की सलाह को लगातार नजरअंदाज करती गई।

Death during sex: नग्न अवस्था में मिला मृतक मरीज

कहा जा रहा है कि जब मेडिकल इमरजेंसी टीम पार्किंग के पास पहुंची, तो उन्होंने मरीज को आंशिक रूप से नग्न अवस्था में पाया। नर्स पर आरोप है कि उसने न सिर्फ अपने पेशे की मर्यादा का उल्लंघन किया है, बल्कि समय रहते उसने एम्बुलेंस बुलाने की कोशिश भी नहीं की।

Death during sex: नर्स ने दी सफाई- मैं तो सिर्फ बात कर रही थी…

रिपोर्ट के मुताबिक, विलियम्स शुरू में पुलिस से यह कहती रही कि वह मरीज से मिलने तब गई जब उसने अपनी हेल्थ को लेकर उसे मैसेज भेजा था। महिला ने कहा कि जब वह उससे मिली तो उसने कहा कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहा है। नर्स ने कहा कि उसने कार के पीछे उसके साथ केवल 30 से 45 मिनट ही बिताए थे और वे दोनों बस बात कर रहे थे।

Death during sex: पैनल के सामने ट्रायल के दौरान महिला ने कहा कि मरीज अचानक कराहने लगा और उसकी मौत हो गई। हालांकि, बाद में उसने उस आदमी के साथ रिश्ते की बात स्वीकार ली और कहा कि वह उस रात यौन संबंध के लिए ही उससे मिली थी। इस बयान के आधार पर नर्स के खिलाफ अस्पताल प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई।

READ MORE-CG sex racket : रिहायशी कालोनी के मकान में बाहर से बंद था ताला…अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, भिलाई से होती थी कालगर्ल्स की सप्लाई

READ MORE-Crime Breaking: पति-पत्नी बिस्तर पर खेल रहे थे खेल, मैं मर गया तो क्या तुम भी जान दे दोगी, फिर…..

READ MORE-CG Crime: धोखेबाज गर्लफ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवा दिया प्रेमी का मर्डर, हत्या के प्री-प्लान का पुलिस ने किया खुलासा

READ MORE-woman’s undergarments stolen: छत पर सूखने के लिए रखा महिला का अंडरगारमेंट्स हो जाता था गायब, जब किया स्टिंग तो हो गया बवाल, 20 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *