कोरबा/बैकुंठपुर। DMF scam: कोरबा जिले में डीएमएफ घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा के यहां छापेमारी की है।
DMF scam: राधेश्याम मिर्झा बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह में निवास कर रहे हैं। जनपद सीईओ राधेश्याम का पिछले दिनों सूरजपुर की प्रतापपुर जनपद में किया गया है। फिलहाल अधिकारियों ने छापे को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।
DMF scam: बता दें कि राधेश्याम मिर्झा कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में पदस्थ थे। कांग्रेस शासन में तीन वर्षों तक सीईओ रहने के दौरान डीएमएफ में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत है। यह राज्य की सबसे बड़ी जनपद पंचायत है, जहां 146 ग्राम पंचायतें हैं।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Screenshot-2024-03-01-115104.png)
DMF scam: राधेश्याम मिर्झा कांग्रेस शासनकाल में प्रभावशाली अधिकारी रहे हैं। उनका मूल पद मंडल संयोजक का है फिर भी वे कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं। रसूखदार होने के साथ ही वसूली को लेकर वे विवादों में रहे हैं। ईडी की टीम दस्तावेज और डिजिटल उपकरण की जांच कर रही है।