Durg to Raipur Route Change: रायपुर: दुर्ग से रायपुर आने जानें वालों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल दुर्ग से रायपुर मार्ग निर्माणाधीन कार्य एवं लोड टेस्टिंग कार्य का काम कल यानी 8 जनवरी से शुरू किया जाएगा। जिसके चलते इन रास्तों से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रायपुर से दुर्ग आने वाले वाहन चालकों के लिए ओवर ब्रिज मार्ग अगले 6 दिनों के लिए पूर्णत: प्रतिबंध रहेेंगे।
Durg to Raipur Route Change: दुर्ग यातायात पुलिस ने जाम की स्थिति से बचने के लिए रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालकों को निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग सुझाएं है। चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से उरला-कुरूदडीह-पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग कर सकते है।
Durg to Raipur Route Change: खुर्सीपार और पुरानी भिलाई के लोग रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें। वहीं दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के लोग रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।
Durg to Raipur Route Change: बता दें, यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग-भिलाई) के नागरिको से अपील करती है कि रायपुर आना-जाना करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा दिये गये अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करे और जाम की स्थिति से बचे। जानकारी हो कि, कल 08 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक कुम्हारी ओवर ब्रिज से आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।