Earthquake in China: भूकंप के झटकों से दहला चीन का शानदोंग प्रांत, ताश के पत्तों की तरह ढहीं इमारतें, मची चीख पुकार

बीजिंग। Earthquake in China: पड़ोसी देश चीन के शानदोंग प्रांत कुछ हिस्सों में शनिवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम 21 लोग घायल हो गए और 100 से अधिक इमारतें ढह गईं।

Earthquake in China: स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, शनदोंग प्रांत की पिंगयुआन काउंटी में भूकंप के झटके बीजिंग, तियानजिन, हेनान और हेबेई प्रांत सहित उत्तरी चीन के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। पिंगयुआन बीजिंग से लगभग 345 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।

Earthquake in China: सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से बताया गया है कि भूकंप से कम से कम 21 लोग घायल हुए और 126 इमारतें ढह गईं। ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में घरों में रखे फर्नीचर हिलते हुए और लोग घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Earthquake in China: भूकंप के कारण बीजिंग, तिआनजिंग और चांगझोऊ से जाने वाली 20 ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया। ‘चीन रेलवे बीजिंग ग्रुप कंपनी लिमिटेड’ के अनुसार, भूकंप के कारण शिजियाझुआंग-जिनान हाई-स्पीड रेलवे की लगभग 30 ट्रेन भी रोकी गईं।

READ MORE-Earthquake: भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके, आधी रात घरों से बाहर भागे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *