नई दिल्ली। EPFO increased interest rate on PF account: चुनावी साल में केंद्र सरकार की ओर कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। अब पीएफ अकाउंट पर 8.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट के लिए नई ब्याज दर का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार, 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय किया गया है। यह ब्याज दर पिछले तीन साल में सबसे अधिक है।
EPFO increased interest rate on PF account: कब क्या रहा ब्याज दर
EPFO increased interest rate on PF account: ईपीएफओ ने मार्च 2023 में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मामूली रूप से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था जो 2021-22 में 8.10 प्रतिशत थी। ईपीएफओ ने मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था जो चार दशक में सबसे कम थी। ईपीएफ पर ब्याज दर 2020-21 में 8.5 प्रतिशत थी।
EPFO increased interest rate on PF account: कर्मचारियों को मिलेगा 8.25 प्रतिशत का ब्याज दर
EPFO increased interest rate on PF account: रिपोर्ट के अनुसार, ईपीएफओ का फैसला लेने वाले शीर्ष निकाय ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज’ (सीबीटी) ने शनिवार को अपनी मीटिंग में 2023-24 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर देने का फैसला लिया। सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर संबंधी फैसले को अप्रूवल के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। सरकार के अप्रूवल के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी।