Explosion in firecracker factory: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 लोगों की मौत, कई जख्‍मी

कृष्णागिरि (तमिलनाडु)। Explosion in firecracker factory: तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले के पलायपेट्टई में शन‍िवार को एक पटाखा फैक्टरी के गोदाम में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि करीब 10 लोग झुलस गए। मरने वालों में तीन महिलाएं शाम‍िल हैं।

Explosion in firecracker factory: जानकारी के मुताब‍िक, यह घटना कृष्णागिरी जिले के पलायपेट्टई में हुई। कृष्णागिरी के एसपी सरोज कुमार ठाकोर ने कहा कि पलायपेट्टई इलाके में रवि नाम के व्यक्ति की पटाखा फैक्ट्री के अंदर विस्फोट हुआ। आग आसपास की दुकानों और घरों तक फैल गई। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया।

Explosion in firecracker factory: एसपी सरोज कुमार ठाकोर ने कहा कि मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल कृष्णागिरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। जहांमें एक और व्यक्ति की मौत में हो गई। फिलहाल मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

READ MORE-Mission 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक अगस्त के पहले सप्ताह में, डेढ़ दर्जन मौजूदा विधायकों की​ टिकट खतरे में, जानें किनके नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *