Fake note printing machine found with Naxalites in Sukma: नक्सलियों के पास मिली नकली नोट छापने की मशीन, मौके पर मिले 50, 100, 200, 500 के नकली नोट के सैंपल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

सुकमा। Fake note printing machine found with Naxalites in Sukma: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग के दौरान पहली बार नक्सलियों के पास से नोट छापने के उपकरण मिले हैं। सर्चिंग टीम ने मौके से 50, 100, 200, 500 रुपए के नकली नोट के सैंपल बरामद किए हैं। सुकमा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बताया कि फंड की कमी से जूझ रहे नक्सली अब नकली नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जवानों की सर्चिंग टीम ने कोराजगुड़ा के जंगलों से बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है।

Fake note printing machine found with Naxalites in Sukma: सुकमा पुलिस ने बताया कि नक्सलियों द्वारा नकली नोट छापने और उसे खपाने की जानकारी मिली। इस पर सुकमा पुलिस अलर्ट हो गई। तुरंत जिला बल, डीआरजी बस्तर फाइटर एवं 50 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए ग्राम मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम व आस-पास के क्षेत्र की ओर निकली। इसी दौरान ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बल को देख नक्सली मौके से फरार हो गए।

Fake note printing machine found with Naxalites in Sukma: नकली नोट छापने वाली मशीन के साथ मिले ये सामान

सुरक्षा बल ने घटनास्थल की सघन सर्चिंग के दौरान भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, मैग्जीन पोच, नक्सली काली वर्दी कपड़ा एवं भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में बड़े नक्सली कैडरों ने प्रत्येक एरिया कमेटी के एक-एक नक्सली सदस्य को नकली नोट छापने की ट्रेनिंग दी थी। प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने एरिया कमेटी में प्रशिक्षित नक्सली नकली नोट छापकर अंदरुनी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में खपा रहे थे।

READ MORE-ISRO’s Pushpak landed from sky: आसमान से उतरा ISRO का पुष्पक, RLV LEX का तीसरा स्वायत्त लैंडिंग क्षमता का सफल परीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *