Female Teacher Hanged In China: बच्चों के खाने में जहर मिलाने वाली साइको महिला टीचर को दी गई फांसी, थोड़ी सी बहस से नाराज होकर गुस्से में कर दिया कांड

बीजिंग/हेनान। Female Teacher Hanged In China: चीन के हेनान प्रांत में चार साल पहले बच्चों के खाने में जहर मिलाने वाली चीनी महिला टीचर को देर रात फांसी पर लटका दिया गया। महिला टीचर ने 25 छात्रों को जहर दे दिया था. एक बच्चे की मौत हो गई थी। टीचर ने बच्चों को नाइट्रेट के रूप में जहर दे दिया था।

Female Teacher Hanged In China: मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया था, जिसे साल 2020 में ही सजा सुनाई जा चुकी थी। लेकिन 39 वर्षीय वांग यून ने सितंबर 2020 में सुनाई गई सज़ा के खिलाफ हेनान प्रांत में जियाओज़ुओ सिटी इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट में अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

Female Teacher Hanged In China: एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘छात्रों के प्रबंधन’ पर एक सहकर्मी के साथ बहस के बाद वांग ने 27 मार्च 2019 को मेंगमेंग प्री-स्कूल एजुकेशन में बच्चों को परोसे गए दलिया में विषैला सोडियम नाइट्राइट मिलाया था, जिसके लिए उसे दोषी ठहराया गया था।

Female Teacher Hanged In China: अपने पति को भी दे चुकी थी जहर

स्टेट मीडिया के अनुसार, इससे पहले महिला टीचर अपने पति को भी जहर देकर जख्मी कर चुकी थी। हालांकि दोषी टीचर ने यह सब कुछ क्यों किया,यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि मानवाधिकार एनजीओ एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुमान के अनुसार, चीन हर साल हजारों लोगों को फांसी देता है, जो किसी भी अन्य देश की तुलना में कहीं अधिक है।

READ MORE-Floating Gold Ambergris: अटलांटिक महासागर में मिला 4 करोड़ का तैरता सोना, लोग हो गए मालामाल, खुल गया किस्‍मत पिटारा

READ MORE-Chandrayaan-3 launch live: ऐसे लाइव देख सकते हैं चंद्रयान की उड़ान, यहां क्लिक कर एटूजेड न्यूज पर लाइव देखें इसरो की कामयाबी की उड़ान, आज भारत रचेगा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *