Gangrel dam : गंगरेल बांध लबालब, 86 प्रतिशत जलभराव, मॉक ड्रील के लिए खोले गए गेट

Gangrel dam overflowing, 86 percent water filled, gates opened for mock drill

धमतरी। Gangrel dam : छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश से गंगरेल बांध में अब 86% जलभराव हो गया है। जानकारी के मुताबिक 32.150 टीएमसी क्षमता है जिसमें अब तक 27.905 टीएमसी पानी भरा है। मॉक ड्रील के लिए ये गेट खोले गए थे। जिसके बाद बंद किया गया।

Gangrel dam : बता दें कि पिछले 13 दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिससे प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर है। राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में रुक रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग आए दिन बारिश को लेकर कई जिलों के ​लिए चेतावनी जारी कर रही है।

Gangrel dam : सोंढूर बांध 71 प्रतिशत भरा

जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी व आंकड़ा के अनुसार जिले के सोंढूर बांध का जलभराव 5.221 टीएमसी हो चुका है, जो अपनी क्षमता के कुल 71 प्रतिशत से अधिक भर चुका है। बांध में लगातार 613 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।

मुरूमसिल्ली बांध में वर्तमान में 4.271 टीएमसी पानी भरा हुआ है और पानी की आवक 243 क्यूसेक हो रही है। इसी तरह दुधावा बांध का जलभराव करीब पौने टीएमसी हो चुका है और बांध में 1200 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *