नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इस दौर में लोगों कि जितनी ज्यादा सहूलियत मिली है तो उतना ही ज्यादा फ्रॉड बनने का खतरा भी पैदा हो गया है। एंड्रॉयड फोन के लिए एक खासतौर पर मैलिसियस बैंकिंग ट्रोजन ऐप अभी सामने आई है। यह पैसा चुराने वाली स्कैम ऐप डाटा और पासवर्ड चोरी करने के लिए बैंकिंग ऐप, ऑनलाइन वॉलेट, इंश्योरेंस ऐप, क्रिप्टो वॉलेट और काफी कुछ को टार्गेट कर रहा था।