नई दिल्ली। GST Collections: भारत सरकार के राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक जुलाई महीने में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा है।
GST Collections: यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही, जीएसटी कलेक्शन 5वीं बार 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। वित्त मंत्रालय ने बताया कि जुलाई महीने में डोमेस्टिक ट्रांजेक्शन (सर्विसेज के इंपोर्ट सहित) से राजस्व पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 15 फीसदी अधिक है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/08/GST-Collections-july-2023.jpg)
GST Collections: आंकड़ों पर एक नजर
जुलाई के कुल प्राप्त राजस्व में सेंट्रल जीएसटी (CGST) 29,773 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, स्टेट जीएसटी (SGST) 37,623 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) 85,930 करोड़ रुपये रहा। जुलाई में सेस कलेक्शन 11,779 करोड़ रुपये रहा, जिसमें माल के आयात पर 840 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी शामिल है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
GST Collections: इसके अलावा सरकार ने IGST से CGST को 39,785 करोड़ रुपये और SGST को 33,188 करोड़ रुपये का सेटलमेंट भी किया है। इस तरह सेटलमेंट के बाद जुलाई 2023 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व CGST के लिए 69,558 करोड़ रुपये और SGST के लिए 70,811 करोड़ रुपए मिले हैं।