Gujarat Rajya Sabha Election: विदेश मंत्री एस. जयशंकर अहमदाबाद पहुंचे, राज्यसभा चुनाव के लिए आज दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

अहमदाबाद। Gujarat Rajya Sabha Election: विदेश मंत्री एस. जयशंकर गुजरात से राज्यसभा की सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। भाजपा की गुजरात इकाई के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने बताया कि जयशंकर सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Gujarat Rajya Sabha Election: उनका और गुजरात से दो अन्य राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा।

Gujarat Rajya Sabha Election: बता दें कि भाजपा ने उन तीन राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है, जिनके लिए 24 जुलाई को चुनाव होना है। फिर भी जयशंकर का नामांकन निश्चित है। वहीं कांग्रेस ने कहा था कि वह गुजरात से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी क्योंकि 182 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं।

Gujarat Rajya Sabha Election: बता दें कि गुजरात में पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीट पर जीत हासिल की थी। गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में आठ पर भाजपा और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा के पास जो आठ सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है।

READ MORE-Mission 2023: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के इनकार के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर बनेंगे कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष, ऐलान जल्द

READ MORE-Mission 2023: भाजपा ने जारी की घोषणा पत्र समिति की लिस्ट, विजय बघेल संयोजक..पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू की सहित कई पुराने नेताओं की इंट्री.. दिग्गज बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *