Heart attack: स्कूल में भाषण देने से पहले 15 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, बड़े कारोबारी का था इकलौता बेटा

राजकोट। Heart attack: गुजरात में 15 साल के एक बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे पहले 9 साल के बच्चे की भी हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। घटना गुजरात के राजकोट जिले की है।

Heart attack: जानकारी के अनुसार गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में स्थित स्वामी नारायण गुरुकुल में पढ़ने आया देवांश पढ़ने.लिखने के साथ.साथ कल्चरल एक्विटी में भी खासा सक्रिय रहता था। गुरू पूर्णिमा के दिन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वह भाषण देने वाला था। लेकिन, मंच पर पहुंचने से पहले उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Heart attack: परिवार का इकलौता बेटा था देवांश

Heart attack: देवांश की मौत के बाद उसके परिवार के साथ.साथ स्कूल और आस.पड़ोस में मातम पसरा है। देवांश के पिता का प्लास्टिक का कारोबार है। देवांश अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बताया कि देवांश को गुरुपूर्णिमा पर गुरुकुल के मैदान में करीब 500 विद्यार्थियों के लिए गुरु के बारे में भाषण था। देवांश का भाषण सुबह नौ बजे था। करीब साढ़े आठ बजे दिल का दौरा पड़ा।

READ MORE-Mission 2023: भाजपा में चेहरों की लड़ाई, सर्वे रिपोर्ट ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता, अमित शाह की टीम ने संभाली छत्तीसगढ़ की कमान

Heart attack: बता दें कि बीते कुछ दिनों में हार्ट अटैक के कारण 9 से 30 साल की उम्र वाले कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई है। हार्ट अटैक की कई घटनाएं ऐसी भी सामने आई जिसमें जिम करते.करते, डांस करते.करते, दोस्तों से बात करते.करते लोगों की मौत हो गई। हार्ट अटैक की इन घटनाओं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसे देखकर आम लोगों का दिल दहल जाता है। अब हार्ट अटैक का जो ताजा मामला सामने आया है, उसमें मात्र 15 साल के बच्चे की मौत हो गई।

READ MORE-CG News: जिस बकरे की चढ़ाई बलि उसी ने मरने के बाद ले ली जान, जानें क्या है खोपा धाम का सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *