नई दिल्ली/रायपुर। IAS Mukesh Bansal: छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे छत्तीसगढ़ कैडर के अफसरों का मूल राज्य में लौटने का सिलसिला जारी है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के एक और आईएएस को वापसी के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।
IAS Mukesh Bansal: डीओपीटी ने 2005 बैच के आईएएस मुकेश बंसल को रिलीव कर दिया है। वर्तमान में आईएएस मुकेश बंसल केंद्र सरकार के फाइनेंसियल विभाग में बतौर संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
IAS Mukesh Bansal: बता दें कि हाल के महीनों में एसीएस रिचा शर्मा, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को भी रिलीव किया था। अब तक ये अफसर केंद्र की प्रतिनियुक्ति में अलग अलग विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे थे।