रायपुर। IAS Ranu Sahu in ED custody : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कलेक्टर रह चुकी आईएएस अफसर रानू साहू को ईडी की टीम ने हिरासत में लेकर रायपुर कोर्ट में पेश किया है। शुक्रवार को उनके देवेंद्र नगर आफिसर्स कॉलोनी स्थित मकान पर छापा मारा था। शनिवार आज सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। ED की कार्रवाई में क्या मिला है, क्यों हिरासत में लिया गया इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है।
IAS Ranu Sahu in ED custody : बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी की गिरफ्त में आने वाली रानू साहू दूसरी आईएएस है। इससे पहले समीर विश्नोई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। विश्नोई अभी जेल में हैं। बता दें कि शुक्रवार को रानू साहू के यहां दूसरी बार छापा पड़ा है। इससे पहले रायगढ़ कलेक्टर रहते ईडी ने उनके रायगढ़ स्थित बंगले सहित अन्य स्थानों पर छापा मारा था। ईडी रानू साहू के आईएएस पति जेपी मौर्या से भी पूछताछ कर चुकी है।