IAS Ranu Sahu on ED remand till 23rd July: IAS रानू साहू 23 जुलाई तक ईडी की रिमांड पर, अफसर करेंगे पूछताछ

रायपुर। IAS Ranu Sahu on ED remand till 23rd July: पूर्व रायगढ़ कलेक्टर एवं छत्तीसगढ़ की आईएएस अफसर रानू साहू को ईडी की टीम ने हिरासत में लेकर रायपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 25 जुलाई तक ईडी की रिमांड दी है। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने उनकी 14 दिन की रिमांड मांगी थी। शुक्रवार देर रात तक रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास में टीम ने छापेमारी की थी। इसमें मिले अहम सबूतों के मुताबिक रानू साहू करोड़ों रुपए के हेर-फेर में शामिल थीं, फिलहाल मामले की जांच जारी है।

IAS Ranu Sahu on ED remand till 23rd July: रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी IAS ऑफिसर हैं जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया। इससे पहले आईएएस समीर विश्नोई गिरफ्तार हो चुके हैं और कोल स्कैम के मामले में फिलहाल रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद है। रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। इससे पहले रानू साहू कोरबा और रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।

IAS Ranu Sahu on ED remand till 23rd July: अब तक 51. 40 करोड़ की संपत्ति अटैच

दो महीने पहले कोल मामले में ED ने आईएएस अफसर, कोल कारोबारी और कुछ कांग्रेसी विधायकों की संपत्ति अटैच की थी। तब प्रदेश में 90 चल अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है। जिनमें लग्जरी गाड़ियां, ज्वेलरी और नगद शामिल है। कुल 51. 40 करोड़ की संपत्ति को बरामद किया गया है।

IAS Ranu Sahu on ED remand till 23rd July: यह बरामदगी आईएएस रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्र देव राय के पास से की गई थी। यह कोल एक्सटॉर्शन स्कैम से जुड़ा हुआ मामला है। ईडी की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में अब तक 221.5 करोड़ के आसपास की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।

READ MORE-IAS Ranu Sahu in ED custody: IAS रानू साहू ED की हिरासत में, कोर्ट में पेश

Suspended IPS GP Singh dismissed: छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस जीपी सिंह बर्खास्त, राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्र का एक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *