Income tax raid breaking: धमतरी व कुरूद के तीन बड़े राइस मिलर के घरों में दबिश, आधी रात को पहुंची अफसरों की टीम

रायपुर/धमतरी। Income tax raid breaking: छ्त्तीसगढ़ के धमतरी व कुरूद के तीन बड़े व्यवसायियों के घर रात 12 बजे से आईटी ने छापेमारी की है। व्यवसायियों में राइसमिलर अजय बरड़िया, कुरूद के रोशन चंद्राकर और धमतरी के राजेंद्र लुंकड़ के घर छापेमारी की कार्रवाई हुई है।

Income tax raid breaking: जानकारी के अनुसार राइस मिलर राजेंद्र लुंकड़ के अर्जुनी मोड़ स्थित आवास और सूर्या राइस मिल में छापामारी की कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे 18 गाड़ियों के काफिले में आयकर विभाग की टीम शहर पहुंची और रात 12 बजे से कार्रवाई शुरू कर दी।

Income tax raid breaking: बताया जा रहा है कि आयकर विभाग बर्तन व्यवसाई व राइसमिलर अजय बरड़िया के अमलतास पुरम निवास, महालक्ष्मी ग्रीन में जांच पड़ताल कर रही है। जिनके यहां पिछले 2 साल के भीतर यह इनकम टैक्स विभाग की टीम तीसरी बार करवाई की है।

Income tax raid breaking: अधिकारियों की टीम राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़ के आवास तथा उनके राइस मिल और अमलतास पुरम में कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी है। वहीं कुरूद के राइसमिलर रोशन चंद्राकर के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

READ MORE-CG News: नग्न प्रदर्शन के बाद जागी सरकार, मुख्य सचिव ने 20 जुलाई को बुलाई 16 विभागों की बैठक, देखें आदेश

READ MORE-CG Vidhan Sabha Monsoon Session: विधानसभा में आज पेश होगा अनुपूरक बजट, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ते पर लगेगी सवालों की झड़ी

READ MORE-Income Tax Raid Breaking: रायपुर और बिलासपुर के कोल, पॉवर कारोबारियों के यहां आयकर छापे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *