[ad_1]
India Asia Cup 2023 Squad Live Updates: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होने वाला है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय टीम का ऐलान करेंगे। संभावनाएं जताई जा रही है कि इस पीसी के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद हो सकते हैं। काफी लंबे समय बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय टीम का ऐलान होने जा रहा है। बात एशिया कप स्क्वॉड की करें तो खबर है कि इस टूर्नामेंट के लिए 17 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है। इनमें से ही 15 खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने जाएंगे।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित 17 खिलाड़ियों की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर, फिटनेस के अधीन), श्रेयस अय्यर (फिटनेस के अधीन), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (वैकल्पिक विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल या रविचंद्रन अश्विन।
Asia Cup 2023 India Squad Announcement Today Latest Updates:
11:40 AM: संजू सैमसन का कट सकता है पत्ता- केएल राहुल की वापसी के बाद संजू सैमसन का एशिया कप स्क्वॉड से पत्ता कट सकता है। दरअसल, टीम में दो विकेट कीपर की ही जगह होगी। राहुल मुख्य विकेट कीपर होंगे, वहीं ईशान किशन उनके बैकअप, ऐसे में सैमसन का टीम में बतौर बल्लेबाज जगह बना पाना काफी कठिन है।
11:28 AM: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा को लेकर जरूर हाइप बनी थी, मगर अब आयरलैंड के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबलों में उनके फेल होने के बाद क्रिकेट पंडितों का कहना कि एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन करना जल्दबाजी होगी।
10:58 AM: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड के ऐलान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। टीम इंडिया का ऐलान 1.30 बजे हो सकता है। स्टार स्पोर्ट्स 12.30 बजे से इसे लाइव कवर करेगा।
10:37 AM: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आर अश्विन की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। अश्विन ने भारतीय टीम के लिए आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था। एशिया कप और वर्ल्ड कप में अश्विन अहम रोल अदा कर सकते हैं।
10:26 AM: भारतीय चयनकर्ताओं की नजरें इस एशिया टूर्नामेंट में टीम को मजबूत मिडिल ऑर्डर देने के साथ प्रमुख गेंदबाजों की वापसी पर होगी। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा तो आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी कर चुके हैं। मगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर अभी भी क्लैरिटी नहीं आ पाई है।
10:17 AM: नमस्कार! लाइव हिंदुस्तान के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान आज यानी कि 21 अगस्त को होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link