India-Pak Flag Meet: LOC पर चार साल बाद भारत-पाकिस्तान के बीच फ्लैग मीटिंग, सीमा पार आतंकवाद पर दो टूक चेतावनी

नई दिल्ली। India-Pak Flag Meet: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बढ़ते तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच पुंछ सेक्टर में आज फ्लैग मीटिंग हुई। यह बैठक पिछले चार वर्षों में पहली बार आयोजित की गई है, इससे पहले 2021 में आखिरी फ्लैग मीटिंग हुई थी। हाल के हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में LoC पर लगातार तनाव बना हुआ है, जिसके मद्देनजर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

India-Pak Flag Meet: पाकिस्तान को कड़ी फटकार

हाल ही में एलओसी (LoC) पर हुई कई बार की गोलीबारी और आईईडी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई। हालांकि, बैठक में शामिल अधिकारियों और चर्चा के बिंदुओं को लेकर विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन यह स्पष्ट है कि भारत ने इस बैठक में आतंकवादी हमलों को लेकर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है।

India-Pak Flag Meet: आतंकवादियों के हमले में 3 जवान शहीद

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज, शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक सीमा पर बढ़ती आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर हुई है। हाल ही में, 11 फरवरी को जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) हमले में भारतीय सेना के एक कप्तान समेत दो जवान शहीद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *