Indian Railways: अब ट्रेन में AK-47 लेकर नहीं चलेंगे RPF जवान, जयपुर एक्सप्रेस में हुई फायरिंग के बाद रेलवे का फैसला

नई दिल्ली। Indian Railways: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस पर आरपीएफ के एक सिरफिरे जवान की फायरिंग में 4 लोगों की मौत के बाद आरपीएफ ने बड़ा फैसला लिया है। अब यात्रा के दौरान आरपीएफ के जवानों को एके-47 राइफलें लेकर चलने की परमिशन नहीं होगी। इसकी बजाय वे अब पिस्तौल लेकर चलेंगे।

Indian Railways: रेलवे ने यह फैसला 31 जुलाई को हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद किया है। आपको बता दें कि जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कांस्टेबल चेतन सिंह ने अपनी ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल से चार लोगों की हत्या कर दी थी।

Indian Railways: मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला ने कहा, हमने सीआर के मुंबई डिवीजन के लिए आदेश जारी किया है। इसके अनुसार एस्कॉर्ट पार्टी अब एके-47 के बजाय अपने साथ पिस्टल लेकर जाएगी। वहीं, पश्चिमी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफलें आवंटित करने के खिलाफ भी आदेश जारी किए हैं। अब एस्कॉर्ट पार्टी को पिस्टल के साथ यात्रा करनी है।

Indian Railways: सूत्रों ने कहा कि भारतीय रेलवे के सभी डिवीजनों के लिए इसी तरह के निर्देश जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, आरपीएफ टीम को आतंकवादी हमले से बचाव के लिए स्टेशनों पर और नक्सली क्षेत्रों जैसे उच्च जोखिम वाले मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों में एके -47 जैसे हथियारों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

READ MORE-Indian Railways: छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों से चलेंगी जनता ट्रेनें, गैर-एसी सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने की तैयारी

READ MORE-Fire in Vande Bharat Express train: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें AtoZnews पर एक्क्लूसिव वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *