नई दिल्ली। (IPL 2022: Corona hit Delhi-Punjab match, 5 players of Delhi Capitals Corona positive, match shifted to Mumbai ) दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच कल यानी 20 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच पर कोरोना की मार पड़ गई है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2022/04/IPL-2022-5-players-of-Delhi-Capitals-Corona-positive.jpg)
दरअसल, मिचेल मार्श सहित दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोरोना वायरस के कुल पांच खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिले हैं। ऐसे में अब इस मैच का वेन्यू बदल दिया गया है।
पहले के शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली और पंजाब के बीच मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन अब यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी दी।
BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच को पुणे के एमसीए स्टेडियम से ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया है। दिल्ली की टीम में कोरोना के पांच पॉजिटिव केस आने के बाद ये फैसला लिया गया है।