बडगाम (जम्मू-कश्मीर)। Jammu-Kashmir bus accident: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में शुक्रवार शाम बस के गड्ढे में गिर जाने से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के तीन जवानों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए। बस में सवार 35 बीएसएफ जवानों में से छह गंभीर रूप से घायल हो गए।
Jammu-Kashmir bus accident: पुलिस ने बताया कि बस दुर्घटना बडगाम के ब्रिल गांव में हुई। 52 सीटों वाला यह वाहन पांच बसों के काफिले का हिस्सा था, जिसमें 35 BSF जवान सवार थे। बस पहाड़ी सड़क से उतरकर एक बड़े गड्ढे में गिर गई। सभी घायल BSF जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।