Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 26 सीटों पर 25 को मतदान

जम्मू। Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 26 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इस चरण में राजौरी, पुंछ, रियासी, गांदरबल, श्रीनगर और बडगाम जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए 239 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Jammu Kashmir Election 2024: गांदरबल में सबसे अधिक 15 और बुद्धल आरक्षित सीट के लिए सबसे कम चार उम्मीदवार मैदान में है। कुल 25.78 लाख मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान बुधवार की सुबह सात बजे से लेकर शाम को छह बजे तक होगा।

दूसरे चरण की इन 26 सीटों में राजौरी और पुंछ जिले की आठ विधानसभा सीटें भी हैं जिनमें से पांच सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। एसटी आरक्षित सीटों पर गुर्जर-बकरवाल और पहाड़ी समुदाय के नेता चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि जम्मू और कश्मीर की आरक्षित सीटों पर गुर्जर-बकरवाल और पहाड़ी समुदाय के नेता ही चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। केंद्र शासित प्रदेश की इन जातियों को ही अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त है। जम्मू कश्मीर में पहले एसटी का दर्जा केवल गुर्जर-बकरवाल को ही प्राप्त था।

Jammu Kashmir Election 2024: पहाड़ी समुदाय के लोग भी लंबे समय से एसटी दर्जे की मांग कर रहे थे। केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही पहाड़ी समाज को एसटी का दर्जा दे दिया था। पहाड़ी समुदाय एक तरह से भाषा के आधार पर वर्गीकृत समुदाय है। इसमें हिंदू, सिख, मुस्लिम समुदाय के कश्मीरी मूल के वो लोग भी आते हैं जो राजौरी-पुंछ में बस गए। इन सुरक्षित सीटों पर गुर्जर-बकरवाल और पहाड़ी समुदाय के उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *