Lok Sabha Elections 2024: 10 साल में हेल्थ सिस्टम पूरी तरह बदला, रायबरेली को AIIMS देकर मोदी ने सेट कर दिया 2024 का एजेंडा

राजकोट/रायबरेली। Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में 52 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने सबसे पहले सुदर्शन सेतु और फिर राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का शुभारंभ किया। इस दौरान Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पजांब के बठिंडा, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में बने AIIMS का भी लोकार्पण किया।

Lok Sabha Elections 2024: राजकोट में जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि नए भारत के लिए गारंटी देने पर विपक्ष मुझे गालियां देने लगा। जिन लोगों ने सालों तक देश पर राज किया, उनके पास आम जनता की बातें सुनाने के लिए वक्त नहीं था। पूरी कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया।

Lok Sabha Elections 2024: मोदी ने कहा, उनकी सोच केवल सरकार बनाने और घोटालों को छिपाने तक सिमटी रहती थी। वो 2014 से पहले तक भारत को सिर्फ 11वीं अर्थव्यवस्था बना पाए। बजट से विकास करने की बजाय उसे घोटालों के जरिए लूटा गया। 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला, सबमरीन घोटाला उदाहरण हैं।

Lok Sabha Elections 2024: मोदी ने कहा कि आज राजकोट से कई राज्यों में विकास परियोजनाएं आगे बढ़ रही हैं। कोरोना से लड़ाई की हमारी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। हम ऐसा कर पाए क्योंकि पिछले 10 सालों में देश का हेल्थ सिस्टम पूरी तरह बदल चुका है। एक दशक में एम्स और मेडिकल कॉलेज खुले हैं।

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि, छोटी बीमारियां के इलाज के लिए गांवों में डेढ़ लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए। फिलहाल देशभर में 706 मेडिकल कॉलेज हैं। जन औषधी केंद्र पर गरीब, मध्यम वर्ग के लोगों को 80 फीसदी छूट पर दवाएं मिल रही हैं।

READ MORE-Lok Sabha Elections 2024: फरवरी के आखिर में जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 5 राज्यों में बैक-टू-बैक बैठक में बनी 400 सीटों पर रणनीति, इनमें छत्तीसगढ़ की 4 सीटें शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *