Lok Sabha Elections BREAKING: लोकसभा चुनाव का ऐलान कभी भी…राज्यों में शुरु हुई केंद्रीय बलों की तैनाती

नई दिल्ली/कोलकाता। Lok Sabha Elections BREAKING: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कभी भी कर सकता है, लेकिन इससे पहले राज्यों में केंद्रीय बलों की तैनाती शुरु हो गई। मार्च के पहले हफ्ते में सीएपीएफ की करीब 150 टुकड़ियां राज्य में तैनात हो सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 100 कंपनियां 1 मार्च को पश्चिम बंगाल पहुंच रही हैं। इसके अलावा, 50 और सैन्य टुकड़ियां 7 मार्च को पहुंने वाली हैं।

Lok Sabha Elections BREAKING: चुनाव आयोग एक अधिकारी ने कहा, पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती शुरू हो चुकी है। वे अभी से अलग-अलग इलाकों में विश्वास बहाली के कदम उठाएंगे। आने वाले दिनों में और भी जवान यहां आने वाले हैं। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो बंगाल के हर एक जिले में 3-7 सैन्य टुकड़ियों की तैनाती होगी। कोलकाता में करीब 10 कंपनियां तैनात हो सकती हैं।

Lok Sabha Elections BREAKING: सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि बशीरहाट में 5 टुकड़ियां तैनात की जाएंगी। संदेशखाली बशीरहाट जिले में ही आता है, जहां यौन उत्पीड़न और भूमि हड़पने के आरोपों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। कई स्थानीय टीएमसी नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

Lok Sabha Elections BREAKING: बताया जा रहा है कि 6 कंपनियां पूर्वी मिदनापुर में तैनात की जाएंगी, जिसे भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। ममता बनर्जी 2021 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम में अधिकारी से हार गई थीं। बता दें कि पूर्वी मिदनापुर को काफी संवेदनशील माना जाता है।


READ MORE-Lok Sabha Elections 2024: 10 साल में हेल्थ सिस्टम पूरी तरह बदला, रायबरेली को AIIMS देकर मोदी ने सेट कर दिया 2024 का एजेंडा

READ MORE-Lok Sabha Elections 2024: फरवरी के आखिर में जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 5 राज्यों में बैक-टू-बैक बैठक में बनी 400 सीटों पर रणनीति, इनमें छत्तीसगढ़ की 4 सीटें शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *