नोएडा। Love Jihad: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अजीब गरीब मामला सामने आया है। जहां दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करने वाले युवक को घर बुलाकर परिवारवालों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। इस मामले पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। युवक का आरोप है कि उसे बंधक बनाकर मतांतरण कराने का भी प्रयास किया।
Love Jihad: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जिले के कस्बा गुलावठी क्षेत्र के एक युवक को उसकी प्रेमिका के परिवार वालों नोएडा में घर बुलाया था। युवक जब वहां पहुंचा तो वहां पहले के कई लोग मौजूद थे। सभी लोग उस पर मतांरण का दबाव बनाने लगे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Love-Jihad-young-man-wanted-to-marry-a-girl-from-another-community-family-members-cut-off-private-part-after-calling-him-home.jpg)
Love Jihad: बात न मानने पर उसके साथ मारपीट की गई। किसी तरह युवक अपनी प्रेमिका के साथ वहां भाग कर अपने घर पहुंचा और पुलिस को शिकायत की। कोतवाली फेज दो पुलिस ने युवक के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर शून्य नंबर पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
Love Jihad: वीडियो में पीड़ित युवक ने बताया कि वह नोएडा के कोतवाली फेज-टू क्षेत्र में नौकरी करता है। वहीं पर उसकी दोस्ती दूसरे समुदाय की युवती से हो गई। वह दोनों शादी करना चाहते हैं, जिसके चलते उसकी प्रेमिका ने अपने परिवार वालों से बातचीत की थी।
Love Jihad: युवक का कहना है कि 21 जुलाई को प्रेमिका के स्वजन ने उसे बातचीत करने के लिए अपने घर बुलाया, जहां पर उसके परिवार वालों के अलावा एक चिकित्सक समेत चार लोगों ने उसे बंधक बना लिया। उसे इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
Love Jihad: उसे बेहोशी की हालत में एक प्राइवेट अस्पताल ले जाकर उसके प्राइवेट पार्ट का हिस्सा काट दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए मतांतरण के लिए दबाव बनाया गया। युवक का प्राइवेट पार्ट काटे जाने की सूचना उसकी प्रेमिका ने अपनी मां के फोन से उसके परिवार को दी।
Love Jihad: सूचना के बाद युवक के परिवार वालों वहां पहुंचकर उसे बंधनमुक्त कराया। उसकी प्रेमिका भी अपनी जान के खतरे को देखते हुए उसके साथ आ गई है। डीसीपी सेंट्रल अनिल यादव का कहना है कि प्रसारित वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।