खंडवा। girl jumped from railway over bridge: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां रेलवे ओवर ब्रिज पर घूम रही युवती ने अचानक अपनी मौसी को देखकर उससे छिपने के लिए ब्रिज से छलांग लगा दी। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
girl jumped from railway over bridge: जानकारी के अनुसार सनावद के ग्राम जूनापानी में रहने वाली एक युवती शनिवार से लापता थी। परिवार के लोग उसे तलाश रहे थे लेकिन वह नहीं मिली। युवती लिफ्ट लेकर खंडवा आ गई। इस दौरान वह अपने परिवार से फोन पर बात जरूर कर रही थी।

girl jumped from railway over bridge: वीडियो काल से लगातार बात हो रही थी। मौसी संतोष बाई ने बताया कि शनिवार को रात 11 बजे बहन का फोन आया। उसने कहा की बेटी गायब हैं वह नहीं मिल रही। उसका नंबर बंद चालू हो रहा है। मौसी ने सुबह फोन लगाया तो उसने कहा जावर में हूं। वहां देखने भेजा तो वो नहीं थी। इसके बाद बेटे ने फोन कर कहा कि वह रेलवे के ओवर ब्रिज पर है।

girl jumped from railway over bridge: वीडियो काल मे ब्रिज देखा था। इसके बाद मौसी जब ब्रिज पर देखने आई। यहां वह एक लड़के के साथ घूम रही थी। उसने अपनी मौसी को देखा और ब्रिज से कूद गई। गंभीर चोट आने की वजह से युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।