Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ओएसडी ने राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्रियों को मिले विभागों की सूची सौंपी। इसेक मुताबिक हाल ही में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार को उनकी मांग के मुताबिक वित्त और योजना विभाग दिया गया है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/breaking-1.jpg)
Maharashtra Cabinet Portfolio: अजित पवार ने कहा कि हम सरकार का हिस्सा हैं और जो भी मंत्रालय मिलेंगे, हम उसमें खुशी से काम करेंगे। हमारी ऐसी कोई मांग नहीं है कि यह मिले या फिर कुछ और। इसके अलावा वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को खाद्य आपूर्ति विभाग मिल गया है।
Maharashtra Cabinet Portfolio: किसे क्या मिला?
अजित पवार – वित्त एवं योजना
छगन भुजबल – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
दिलीप वलसे पाटिल – सहकारिता, पशुपालन और डेयरी विकास
हसन मुशरिफ़ – मेडिकल शिक्षा
अदिति सुनील तटकरे – महिला एवं बाल विकास
संजय बनसोडे – खेल और युवा कल्याण
धनंजय मुंडे – कृषि
अनिल पाटिल – राहत एवं पुनर्वास, आपदा प्रबंधन
धर्मराव बाबा अतराम – ड्रग एंड एडमिनिस्ट्रेशन