नई दिल्ली/महू। Mallikarjun Kharge: मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की महाकुंभ पर एक टिप्पणी को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। प्रयागराज में महाकुंभ के बीच खरगे ने सवाल उठाया कि क्या गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है, खाना मिलता है?
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष की इस टिप्पणी को लेकर भाजपा आक्रामक हो गई है। भाजपा ने इसे हिंदुओं से नफरत करार देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी अब नई मुस्लिम लीग बन चुकी है। महू में कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली का आयोजन किया गया।
Mallikarjun Kharge: इस दौरान खरगे ने संविधान और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर भाजपा पर खूब हमले किए। खरगे ने कहा कि मनुवाद पर चलने से गरीबों का सत्यानाश हो जाएगा। उन्होंने सभी से एक होकर मनुवाद को खत्म करने की अपील की।
Mallikarjun Kharge: इसके बाद महाकुंभ का नाम लिए बिना खरगे ने बड़ी टिप्पणी की। हालांकि उन्होंने लगे हाथ माफी भी मांगी और कहा कि वह किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं। खरगे ने कहा, ‘अरे भाई गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या, आपके पेट को खाना मिलता है? मैं किसी के आस्था पर ठोस नहीं लगाना चाहता किसी को दुख हुआ तो माफी चाहता हूं ।
Mallikarjun Kharge: खरगे ने कहा, लेकिन बताइए जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल में नहीं जा रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है तो ये लोग जाकर हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं। कंपटीशन में डुबकी मार रहे हैं। जब तक टीवी में अच्छा नहीं आता है तब तक डुबकी मारते रहते हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई होने वाली नहीं है।’
Mallikarjun Kharge: भाजपा ने कहा- शब्द गांधी परिवार के हैं, नई मुस्लिम लीग बन चुकी पार्टी
खरगे के बयान को लेकर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नई मुस्लिम लीग बन चुकी है। भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खरगे के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बोल खरगे जी रहे हैं, पर शब्द गांधी परिवार के हैं। आखिर कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है?
Mallikarjun Kharge: मालवीय ने कहा, 144 साल में एक बार महाकुंभ आता है, लेकिन कांग्रेस के नेता इस तरह बौखला गए हैं कि हिंदुओं को कोस रहे हैं। पहले कांग्रेस के हुसैन दलवी ने कुंभ को बुरा-भला कहा, और अब स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस अब नई मुस्लिम लीग बन गई है। यह पार्टी देश के लिए नासूर बन चुकी है। इसका लुप्त होना ही सभी के हित में है।’
Mallikarjun Kharge: क्या हज के लिए भी यह कह सकती है कांग्रेस: संबित पात्रा
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कहा कि महाकुंभ करोड़ों वर्षों सनातन आस्था का प्रतीक है, कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष इसका मजाक और माखौल उड़ा रही है।
Mallikarjun Kharge: महाकुंभ स्नान को लेकर मल्लिकाकार्जुन खड़गे जी का बयान अत्यंत शर्मनाक है। उन्होंने पूछा कि क्या इफ्तार पार्टी और हज यात्रा के लिए भी कांग्रेस पार्टी यही शर्मनाक बयान दे सकती है? संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इस पर सफाई देनी चाहिए।