Mission 2023: छत्‍तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने किया घोषणा पत्र समिति का ऐलान, इन 21 नेताओं को मिली जगह

रायपुर। Mission 2023: छत्‍तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने के लिए घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है। आनंद प्रकाश मिरी को घोषणा पत्र समिति का अध्‍यक्ष और अन्‍यतम शुक्‍ला को समिति का सचिव नियुक्‍त किया गया है। इसके अलावा समिति 19 सदस्‍यों को शामिल किया गया है।

Mission 2023: गांव से लेकर शहर में लोगों से लेंगे फीडबैक

पंजाब के विधायक और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी हरदीप मुंडिया ने रविवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि हरदीप मुंडिया ने बताया कि समिति में 21 सदस्‍य होंगे। समिति के सदस्‍य प्रदेश के 90 विधानसभा के गांव से लेकर शहरों में लोगों से फीडबैक लेंगे।

Mission 2023: घोषणा पत्र समिति में इनके नाम शामिल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष कोमल हूपेंडी, गोपाल साहू, आकांक्षा सिंह, वादूंद आलम, भानू प्रकाश चंद्रा, सूरज उपाध्‍याय, विशाल केलकर, उत्‍तम जायसवाल, एडवोकेट प्रियंका शुक्‍ला, धरमदास भार्गव, दुर्गा झा, शीत चंद्राकर, मेहरबान सिंह, प्रकाश ठाकुर, सलीम काजी, एडवोकेट डीपी यादव, डा एसके अग्रवाल, अमित हिरवानी और तरुणा बेडरकर को शामिल किया गया है।

READ MORE-Indira Priyadarshini Bank Scam: 44 उद्योगपति व राजनेताओं को पूछताछ का नोटिस, 11 अगस्त को सिटी कोतवाली में तलब

READ MORE-Tigress in college campus: कालेज परिसर में घुसी बाघिन, कुलपति के केबिन पास तक पहुंची, जान बचाकर भागे सुरक्षाकर्मी, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *