नई दिल्ली। Mission 2023: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार (7 जुलाई) को राज्यों में चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की घोषणा की। जारी सूची में प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी दी गई है।
![Mission 2023: BJP announces election in-charge, Ommathur will command in Chhattisgarh](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/om-mathur.jpg)