रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव सहप्रभारी केंद्रीय मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया रविवार दोपहर रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता शहर उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ आदि कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। मांडविया आज दिन भर कुशाभाउ ठाकरे परिसर में वरिष्ठ पदाधिकारियों से बैठकें करेंगे।
Mission 2023: बता दें कि शनिवार को भाजपा चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी चुनाव घोषणा समिति और आरोप समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए क्या तैयारी है इस पर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से चर्चा कर फीड बैक लिया था। आज केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया रायपुर पहुंचे हैं।
Mission 2023: दोनों नेता आज पार्टी के सीनियर लीडर से मिशन 2023 पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों नेता यहां मिले फीड बैक की जानकारी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सौंपेगे। साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायगढ़ में होने वाली आमसभा की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है।