रायपुर। Mission 2023: पीएम का दौरा निपटने के बाद शुक्रवार दोपहर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेने बैठक की।
Mission 2023: बैठक में चुनाव सहप्रभारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे। बैठक में प्रदेश के नेताओं को दिए गए टॉस्क पर क्या प्रगति हुई इसकी जानकारी लेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को रायपुर पहुंचेगे। बता दें कि माथुर को प्रदेश प्रभारी के साथ-साथ आज ही चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने विजय संकल्प महारैली के साथ यहां चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की।
Mission 2023: इसके बाद की प्रचार की रणनीति और तैयारियों को लेकर माथुर ने मंडाविया, सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव व तीनों महामंत्रियों के साथ बैठक की। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी मौजूद थे। बैठक में आने वाले दिनों के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
Mission 2023: सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (AMIT SHAH) दिल्ली लौटने से पहले छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारियों को जरूरी टॉस्क देकर गए हैं। अमित शाह 14 जुलाई को दोबारा रायपुर आएंगे। बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन को एक प्रारूप दिया है।
Mission 2023: इस प्रारूप के आधार पर हर विधानसभा की जानकारी को एकत्रित करना है। इसमें हर विधानसभा की रिपोर्ट होगी, कहां भाजपा मजबूत है और कहां कमजोर। इसके अलावा कांग्रेस के प्रत्याशियों से कहां-कहां नाराजगी है। विधानसभा में मुद्दे कौन से बड़े हैं। सरकार को लेकर नाराजगी कहां है।
Mission 2023: मौजूदा भाजपा विधायक की सीटों की भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है कि उनकी वर्तमान स्थिति क्या है। 8 दिन बाद वे वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में ही बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे। बता दें कि अमित शाह खुश 15 घंटे रायपुर में रहे इसमें ज्यादा समय प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नारायण चंदेल के साथ बिताया।